March 31, 2025

पादरी की मौत, सरकार ने दिए जांच के निर्देश

 

 

आंध्रप्रदेश। सरकार ने पादरी प्रवीण पगडाला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के आदेश दिए हैं।ईसाई संगठनों द्वारा गड़बड़ी की आशंका जताए जाने के बाद राज्य सरकार ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा जांच के आदेश दिए हैं, जबकि पूर्वी गोदावरी पुलिस ने भी एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। प्रवीण पगडाला (45) का शव मंगलवार को राजमुंदरी के पास कोंटामुरू में सड़क किनारे उनकी मोटरसाइकिल के बगल में मिला था।