ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने पार्षद सहित वार्ड 5 में 26 लाख 11 हजार के नये विकास कार्यो हेतु किया भूमिपूजन

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 के बंजारी माता वार्ड क्रमांक 5 के क्षेत्र में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामान्य मद निधि से 8 लाख 89 हजार रू. की स्वीकृत लागत से बंजारी माता वार्ड क्रमांक 5 के क्षेत्र में कृष्णा इंग्लिष मिडियम स्कूल से नूरी मस्जिद एवं पार्षद निवास के सामने तक सडक निर्माण कार्य करने बंधवा तालाब के पास सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य 8 लाख 22 हजार रू. की स्वीकृत लागत से और सेधवार पारा न्यू आनंद के आस पास रोड और नाली पुलिया निर्माण कार्य करने 9 लाख की लागत से कुल 26 लाख 11 हजार रू. की लागत से नये विकास कार्य शीघ्र करने श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर वार्ड 5 की पार्षद श्रीमती अंबिका साहू एवं पूर्व पार्षद श्री कृष्णा साहू सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, नवयुवकों की बडी संख्या के मध्य भूमिपूजन किया एवं जोन 1 जोन कमिष्नर श्री हितेन्द्र यादव को तत्काल स्वीकृति अनुसार कार्य प्रारंभ करवाकर जोन से सतत माॅनिटरिंग करके जनहित में जनसुविधा हेतु प्राथमिकता से गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य करवाया जाना सतत माॅनिटरिंग करते हुए सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।