जन्मदिन पार्टी में वीडियो बनाने को लेकर उपजा विवाद, मारपीट करने वाले 5 लोग गिरफ्तार

यूपी। बुलंदशहर में कौराली गांव में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में जमकर बवाल मचा. यहां लोगों से फोन से की जा रही वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रभावित पक्ष की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह घटना बुधवार शाम को ‘कुआं पूजन’ (बच्चे के जन्म का जश्न मनाने वाला एक पारंपरिक समारोह) के दौरान हुई, जहां एक परिवार ने डीजे और डांस कार्यक्रम का आयोजन किया था.