March 31, 2025

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने आमंत्रण रैली निकाल कर घर घर जाकर चैत्र नवरात्रि एवं देवी भागवत का दिया न्योता

 


• परमेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च से 3.30 बजे से प्रतिदिन देवी भागवत पुराण कथा का होगा आयोजन

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने गुरुवार को चैत्र नवरात्रि एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली से आमंत्रण रैली निकाली। रैली में शामिल देवांगन समाज के लोगों ने बाजे-गाजे के साथ हाथों में झंडे लेकर माता परमेश्वरी की जयकारा लगाते हुए प्रगति नगर एवं आशीष नगर की गलियों में घर घर जाकर नवरात्रि एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का आमंत्रण पत्र दिया। रैली का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। आमंत्रण पत्र पाकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने देवांगन समाज के इस प्रयास की सराहना की।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी मंदिर में नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा के दिन 30 मार्च को प्रातः 8.00 बजे कलश यात्रा से होगी। इसके बाद मां परमेश्वरी की विधिवत पूजा के बाद मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाएगा। प्रतिदिन अपराह्न 3.30 बजे से 6.30 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य डॉ नीलेश शर्मा जी श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनाएंगे। 02 अप्रैल को पंचमी के दिन माता का विशेष श्रृंगार कर संध्या समय गंगा आरती के तर्ज पर विशेष सामूहिक आरती, 05 अप्रैल को अष्टमी की विशेष पूजा एवं 06 अप्रेल रामनवमी को प्रातः 10 बजे हवन, राम जन्मोत्सव, आरती, कन्या भोज एवं विशाल भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि में प्रतिदिन परमेश्वरी मंदिर में संध्या समय जस गीत, भजन एवं भक्ति संगीत का आयोजन होगा एवं भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
आमंत्रण रैली में समिति के पदाधिकारी गण घनश्याम कुमार देवांगन अध्यक्ष, विनोद देवांगन सचिव, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष गण टेसू राम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, श्रवण देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, राजविक्रम देवांगन, सुमन देवांगन , जयश्री देवांगन, गायत्री देवांगन, दामिनी देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे। रेली में अभिषेक स्पोर्ट्स एवं कराटे एकेडमी के स्टूडेंट्स विशेष रूप से शामिल हुए, जो आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने घर घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे।
———
सादर प्रकाशनार्थ अनुरोध के साथ
आपका ही,
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति,
भिलाई नगर
मो. 9407983175