March 31, 2025

नारायणपुर में 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी महिलाएं

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खात्मा अब दूर नहीं है। देश के गृह मंत्री अमित शाह के ऐलान के मुताबिक अगले साल यानी मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। गृहमंत्री शाह के इस फैसले को सही साबित करते हुए जवान आए दिन नक्सलियों को मौत के घाट उतार रहे हैं और जवानों की इस कार्रवाई को देखते हुए कई नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। नक्सलियों के सरेंडर और जवानों द्वारा किए जा रहे खात्मे से नक्सल संगठनों की कमर टूटती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में 6 महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।