March 31, 2025

जिला पंचायत मुंगेली की सामान्य सभा की प्रथम बैठक संपन्न

 

शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर*

मुंगेली, जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को सामान्य सभा की प्रथम बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने की, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उपसंचालक पंचायत सुश्री भूमिका देसाई सहित अन्य अधिकारी और नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में सभी अधिकारियों और सदस्यों ने परिचय दिया। इसके बाद शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। 15वें वित्त आयोग के तहत मदवार अनुमोदन पर विचार-विमर्श किया गया और अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी मंथन हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बैठक में कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को सुचारू रूप से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिससे जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।