नाली पर बने सफाई में बाधक लगभग 40 बड़े पाटों को तोड़ने की कार्यवाही की

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1 की टीम द्वारा आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 1 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार सफाई में बाधा बने नालियों के ऊपर कब्जा जमाकर बनाने गए बड़े आकार के और लम्बे पाटों को तोड़ने लगातार कार्यवाही जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत की जारी है. इस क्रम में नगर निगम जोन 1 नगर के नगर निवेश विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के तहत खमतराई मुख्य मार्ग और होटल पैराडाइज के पास लगभग 40 बड़े पाटों को तोड़कर नालियों को कब्जामुक्त करते हुए सफाई की बाधा दूर की गयी. होटल पैराडाइज के पास लगभग 50 मीटर क्षेत्र में नाली पर निर्मित लम्बा और बड़ा पाटा तोड़ा गया.