March 31, 2025

पुटपुरा के ग्रामीण विधुत समस्या को लेकर भाजपा नेता नवीन मिश्रा से किया मुलाकात

 

कसडोल। विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पुटपुरा के ग्रामीणों ने विधुत समस्या को लेकर दर्रा स्थित कार्यालय में पूर्व जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा से मुलाकात कर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताया। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी 15 किसान अपने खेतों में बोर कराए हैं जिसके लिए विधुत कनेक्शन हेतु दो माह पहले आवेदन दे चुके हैं उसके बावजूद विधुत कार्यालय का बार-बार चक्कर लगा रहे हैं। जिसपर भाजपा नेता नवीन मिश्रा ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधुत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द विधुत मीटर लगाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर विभाग ने तत्काल ग्रामीणों की खेतो में मिटर लगाने के लिए कार्य प्रारंभ किया। जिसके लिए पुटपुरा के ग्रामीण कौशल दास ,उमेद सिंह,मन्तराम,चैतराम, फेकूराम यादव,भागवत साहू,संतोष ,अमरनाथ साहू,धनसिंग निषाद,पुरुषोक्तम, चैतूराम ने भाजपा नेता नवीन मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

You may have missed