IPL सीजन में सटोरिए सक्रिय, बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 5 पुलिस के हत्थे चढ़े

जबलपुर: मध्य प्रदेश और दिल्ली में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. रेलवे पुलिस (GRP) ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी और फर्जी बैंक खातों के जरिए लाखों रुपये का लेन-देन कर रहे थे. यह गिरोह फर्जी बैंक खाते खोलकर सट्टे का पैसा जमा करता था और फिर उसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करता था. इस मामले की शुरुआत एक शिकायत से हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि शुभम लोधी नाम के व्यक्ति ने उसे सरकारी सहायता दिलाने के बहाने आधार और पैन कार्ड जमा करने को कहा. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गिरोह का पूरा नेटवर्क सामने आ गया.