भगवान ने छत्तीसगढ़ को बड़ी फुर्सत से बनाया है : CM विष्णुदेव साय

रायपुर। “भगवान ने छत्तीसगढ़ को बड़ी फुर्सत से बनाया है।” छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध प्रदेश है। यहां प्रचुर मात्रा में लोहा, कोयला, टीन, सोना, हीरा और लिथियम उपलब्ध हैं। राज्य का 44% भूभाग वनाच्छादित है और इसकी उर्वरा शक्ति इसे ‘धान का कटोरा’ बनाती है। राजधानी रायपुर में आयोजित बैंक ऑडिट और एआई पर आयोजित नेशनल कांफ्रेंस के शुभारंभ में सीएम साय ने यह बात कही। आगे सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था टॉप – 5 में पहुंची है। इसमें हमारे सीए भाइयों-बहनों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आईसीएआई (ICAI) का गौरवशाली इतिहास रहा है, आज इसके 4 लाख 85 हजार सदस्य देश-विदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।