March 31, 2025

भिलाई में एक शाम श्री राम खाटूश्याम के नाम का भव्य आयोजन

प्रेस वार्ता
भिलाई में एक शाम श्री राम खाटूश्याम के नाम का भव्य आयोजन इस वर्ष भी भिलाई कैन डु फाउंडेशन द्वारा31मार्च किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सेक्टर 7 स्कूल ग्राउंड में शाम 7 बजे से संपन्न होगा फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने प्रेस वार्ता मे बताया कि इस बार आयोजन पहले से अधिक भव्य होगा, क्योंकि इसमें कई प्रसिद्ध कलाकार शिरकत कर रहे हैं।इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी सुपरस्टार, फिल्म गायक, अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) शामिल होंगे। इनके साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक हेमंत बृजवासी, खाटूश्याम जगत के प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी, लोकप्रिय बाबा श्याम भजन गायक बजरंग बावरा, और छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आरू साहू भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी।यह कार्यक्रम भक्ति, संगीत और श्रद्धा का संगम होगा, जिसमें श्रद्धालु श्रीराम और खाटूश्याम जी के भजनों का आनंद ले सकेंगे। भिलाईवासियों के लिए यह एक अविस्मरणीय संध्या होने वाली है, जहां भक्तिमय संगीत से वातावरण गुंजायमान रहेगा। आयोजकों अतुल पर्वत ने बताया की यह चौथा वर्ष है प्रवेश नि शुल्क है उन्होंने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

You may have missed