March 31, 2025

फिर भूकंप के झटकों से हिली म्यांमार की धरती…10 हजार लोगों के मरने की आशंका, एक हजार मौतों की पुष्टि

नई दिल्ली: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है, जिससे कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया और इसका केंद्र राजधानी नेपीडॉ के पास बताया जा रहा है. कल भी म्यांमार में दो बार भूकंप के झटके आए थे, जिससे भारी तबाही हुई थी. लगातार आ रहे झटकों के कारण लोग सहमे हुए हैं और कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन सतर्क हो गया है और हालात पर नजर बनाए हुए है.

You may have missed