भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में स्पोर्ट्स एक्टिविटी का हुआ आयोजन

*बीएड छात्राओं ने एजुकेशनल प्रीमियर लीग में उत्साहपूर्वक लिया भाग*
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं के लिए एजुकेशनल प्रीमियर लीग (ईपीएल) का आयोजन किया गया। इस प्रीमियर लीग स्पोर्ट्स एक्टिविटी में कैरम, बैडमिंटन एवं क्रिकेट का आयोजन हुआ। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमे स्वस्थ रहने के साथ साथ मानसिक,शारीरिक, और सामाजिक विकास का भी माध्यम हैं। खेल को छात्राओं की दिनचर्या में शामिल करने से अनुशासन ,टीमवर्क व स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिलता है । खेल में भाग लेने से न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ती हैं,बल्कि खेल के मैदान से परे भी जीवन कौशल, समय प्रबंधन, दृढ़ता का विकास होता है। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुआयामी भूमिका निभाते है खेल-कूद से छात्राओं में ऐसे कौशल विकसित होते हैं जो उन्हें खेलते समय और वास्तविक जीवन की स्थितियों में सहायता करते हैं। ईपीएल में कैरम के फाइनल राउंड में गुंजन प्रथम तथा पूजा श्रीवास्तव रनर अप रही।बैडमिंटन में शिवानी प्रधान प्रथम एवं कुसुम कावड़े रनर अप रही। क्रिकेट में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं को ग्रुप ए व बी में बाँटा गया। टॉस जीतकर ग्रुप बी ने फ़ील्डिंग करने का निर्णय लिया। ग्रुप ए ने बैटिंग करते हुए 7 ओवर में 6 विकेट पर 57 रन बनाये । तथा ग्रुप बी ने 7 ओवर में 6 विकेट पर 51 रन बनाये। इस प्रकार ग्रुप ए (व्हाइट टीम) ईपीएल में विजेता रही । ग्रुप बी की कप्तान स्नेहा ध्रुव को “मैन ऑफ़ द मैच” तथा ग्रुप ए की कप्तान को “बेस्ट बॉलर “ का ख़िताब दिया गया । बीएड छात्राओ ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी में बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस एजुकेशनल प्रीमियर लीग की इंचार्ज शिक्षा विभाग कि सहायक प्राध्यापक रोमा टंडन थीं। तथा शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं डॉ. हेमलता सिदार , डॉ. भावना चौहान, नाजनीन बेग, आशा आर्य,सत्यम मिश्रा एवं शकीबा का योगदान रहा।