नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगणों ने देवांगन समाज मुक्तिधाम में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

मुंगेली 29 मार्च 2025// नगर पालिका परिषद मुंगेली द्वारा देवांगन समाज मुक्तिधाम में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्ड पार्षदगण और देवांगन समाज जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता, नगर अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, युवा अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित बड़ी सँख्या में समाज के लोगों द्वारा पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने शुक्ला ने कहा कि देवांगन समाज मुक्तिधाम में सीसी रोड होने से समाज के लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के विकास कार्य के लिए हर सम्भव मदद करने की बात कही। उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने देवांगन समाज लगातार विकास के क्षेत्र मे आगे बढ़ रहे है जो खुशी की बात है। विवेकानंद वार्ड के पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन एवं हीरालाल वार्ड पार्षद निमेश देवांगन ने कहा कि समाज के विकास में सभी को मिलकर कार्य करना होगा, समृद्ध और सशक्त समाज तभी संभव है जब हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए। एकता, सहयोग और सामूहिक प्रयास से हम सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति को सुनिश्चित कर सकते हैं।
देवांगन समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि देवांगन समाज मुक्तिधाम मुंगेली में 08 लाख 90 हजार रुपए की लागत से 200 मीटर सीसी रोड की भूमि पूजन हुआ है। सीसी रोड निर्माण कार्य होने से बरसात के दिनों में होने वाले अंतिम क्रियाकर्म में जो परेशानी समाज के लोगों को होती थी, उससे राहत मिल जाएगी। विवेकानंद वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन की अथक प्रयास से मुक्तिधाम में लगभग एक करोड़ का कार्य स्वीकृत हुआ है। इस अवसर पर देवांगन प्रदेश पदाधिकारी अमर देवांगन, सुदामा देवांगन, विष्णु देवांगन, गणपति देवांगन , भूपेंद्र देवांगन, लल्ला देवांगन, रज्जू देवांगन, जलेश देवांगन भी मौजूद रहे।