नवागढ़ राज यादव समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

मुंगेली/- नवागढ़ राज यादव समाज मुंगेली के द्वारा खर्राघाट स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शत्रुहन यादव गौंटिया की नवागांव की फाग टोली एवं मंडली ने खूब रंग जमाया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल तिलक लगाकर होली पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई संदेश देते हुए सब के कल्याण की मंगल कामना की।
उक्त अवसर पर उपस्थित यादव समाज के गौटिया, देवान, समाज प्रमुख सभी ने विभिन्न प्रमुख सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की एवं सामाजिक नियमों में एकरूपता कायम रखने के लिए आम राय बनाई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौटिया देवीशंकर यादव, अंतराम यादव, शत्रुघन यादव, होरीराम यादव, देवान हंसराम यादव, जुल्लू यादव, संयोजक श्रीराम सीरिया यादव, अध्यक्ष हरि गुड्डू यादव, सचिव संतोष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष भरत यादव, नरेश यादव जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज, उपाध्यक्ष अशोक यादव, महेश यादव, सहसचिव नीरज यादव, संगठन मंत्री राजू यादव, अघनू यादव, प्रचार मंत्री लालजी यादव, बरैहा गणेश यादव, समाज प्रमुख सनेही यादव, प्रकाश यादव, बुलठू यादव, लाला यादव, संतराम यादव, पिंटू यादव, परदेसी यादव, गणेश यादव, तितरा यादव एवं समस्त यादव समाज नवागढ़ राज मुंगेली उपस्थित रहे।