पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया

मुंगेली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में दिखाया गया। इसके पूर्व प्रथम पाली में राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार 11 बजे के बाद विद्यालय में प्रार्थना मंच पर विराजमान माँ सरस्वती जी की प्रतिमा एवं फोटो पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की गयी। इस कार्यक्रम में शाला प्राचार्य डॉ. आई.पी.यादव सहित उपस्थित दोनों माध्यम के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई हायर के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ वंदन किया। द्वितीय पाली में राज्य से प्रदत्त गुगल लिंक के माध्यम से इनॉग्रेशन के कार्यक्रम में शिक्षा एवं विद्यार्थियों सहित प्रोजेक्टर के माध्यम से लाईब्रेरी भवन में सीधा प्रसारण से जुड़कर कार्यक्रम से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री स्कूलों के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम श्री स्कूल अन्य स्कूलों के लिए एक आदर्श का योगदान अदा करेंगे। इस अवसर पर शाला प्राचार्य डॉ.आई पी यादव सहित व्याख्याता महादेव यादव, पंकज मिश्रा, रीना मरावी, राहुल वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, प्राथमिक प्र.पा अमृता पात्रे, शिक्षक वीर सिंह सिकन्दर, ललिता प्रसाद पाटले, साकेत शुक्ला, डिकेश्वरी श्रीवास, संध्या टंडन, दुर्गेश्वरी सिंह, डुलेश गबेल, नवीन रात्रे, कार्यालय प्रभारी लिपिक बंशीलाल कुम्हार, दीपक निषाद, रवि मनहर, छात्र निलय यादव सहित अन्य शिक्षक गण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।