परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर में हुई देवी भागवत कथा की शुरुआत, 154 मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए गए

•
• देवी भागवत पुराण कथा श्रवण से मानव मात्र को संसार चक्र से मिलती है मुक्ति और होती है मोक्ष की प्राप्ति : आचार्य नीलेश शर्मा
• जो समाज अपने गुरु एवं ईष्ट देवी का सम्मान नहीं करता उसका पतन हो जाता है : आचार्य नीलेश शर्मा
भिलाई। प्रगति नगर रिसाली भिलाई स्थित परमेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवी भागवत पुराण कथा की शुरुआत हुई। पहले दिन सुबह महिलाओं ने परमेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली, जो शिव मंदिर से होकर परिक्रमा करते हुए वापस कथा स्थल परमेश्वरी भवन पहुंची। नवरात्रि के प्रथम दिन प्रातः अभिजीत मुहूर्त में माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर ज्योति कलश की स्थापना की गई। मंदिर में 154 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किए गए हैं। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन ने नवरात्रि पूजा एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन एवं उनकी पत्नी इन्दु देवांगन सहायक यजमान हैं। वैदिक मंत्रों के बीच वेदी पूजन, घट स्थापना, मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित करने के बाद आरती हुई।
नवरात्रि के पहले दिन ही परमेश्वरी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा की में व्यास पीठ से आचार्य डॉ नीलेश शर्मा महाराज ने कहा कि देवी भागवत पुराण कथा श्रवण से मानव मात्र को संसार चक्र से मुक्ति मिलती है। उन्होंने अनेक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए देवी भागवत पुराण की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि इसकी महिमा अवर्णनीय है। इसलिए नवरात्रि में देवी भागवत पुराण सुनने का विशेष महत्व है। इसके कथा श्रवण से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो समाज अपने गुरु एवं ईष्ट देवी का सम्मान नहीं करता उसका पतन हो जाता है। उन्होंने इस श्रेष्ठ परम्परा को बनाए रखने के लिए देवांगन समाज की सराहना की। उन्होंने आज सेमंतक मणी की कथा विस्तार से सुनाया। उन्होंने व्रत एवं उपवास की महत्ता बताते हुए कहा कि यह ईश्वर के निकट आने का सरल मार्ग है। हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर 2802 के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं दी गई।
परमेश्वरी मंदिर में पूजा एवं आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किए गए। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमलाल देवांगन, त्रिलोक देवांगन, टेसू राम देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, सहसचिव गण जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, होमलाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, सह प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, राधेश्याम देवांगन, सोहनलाल, श्रवण देवांगन, जयश्री देवांगन, माहेश्वरी देवांगन, दामिनी देवांगन, शकुंतला बांकुरे, लक्ष्मी देवांगन, इन्दू देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
परमेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व में प्रतिदिन संध्या समय विशेष आरती, जसगीत, माता सेवा, भक्ति संगीत का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन अपराह्न 3.30 बजे से श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का प्रवचन होगा। संध्या आरती के बाद भोग प्रसादी वितरित किया जाएगा।
———
सादर प्रकाशनार्थ अनुरोध के साथ
आपका ही,
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई
मो. 9407983175