April 2, 2025

भिलाई महिला महाविद्यालय एवं लक्ष्य फंडेशन बैंगलोर के मध्य एम ओ यू

IMG-20250331-WA0020

भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन में महाविद्यालय एवं लक्ष्य(इंफोसिस फाउंडेशन) बैंगलोर के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षरित हुआ जिसके तहत महाविद्यालय की छात्राओं में स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह एम ओ यू किया गया । लक्ष्य फंडेशन बैंगलोर एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी है जो एम ओ यू के उद्देश्यों के अनुरूप स्नातक तथा स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जैसे विभिन्न कोर्स के प्रोग्राम व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर भविष्य के लिए तैयार करती है। इनके अलग अलग कोर्सेस में 10 से 15 दिन तक का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है और प्रशिक्षण पूर्ण करने के पाश्चात्य प्रमाण पत्र भी दिया जाता हैं। प्रशिक्षण के अंतर्गत विशेष रूप से इंग्लिश भाषा, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रिज्यूम प्रिपरेशन, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू हेतु तैयारी जैसे मुख्य आयामों पर छात्राओं को व्यवहारिक रूप से तैयार किया जाता है। इस हेतु छात्र छात्राओं को मात्र एक बार पंजीयन हेतु 200 रूपये की फीस देनी होती है। एम ओ यू के अंतर्गत यह प्रशिक्षण साल में 3/4 बार छात्राओं की संख्या के आधार पर आयोजित किया जा सकेगा। इन प्रशिक्षण से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर छात्राओं को विभिन्न कंपनियों जैसे टेक्निटास्क, शिवम मार्ट, बैंकिंग सेक्टर, कॉल सेंटर आदि में प्रारंभिक रूप से छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमाणित वेतन के अनुरूप मानदेय सहित ( स्टाइपेंड) नियुक्त किया जाता हैं।
भलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा संध्या मदन मोहन, लक्ष्य फंडेशन बैंगलोर की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभुजीत कौर एवं प्लेसमेंट मैनेजर श्री हिमांशु साहू ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया।
महाविद्यालय की तरफ से एम ओ यू के समय प्लेसमेंट इंचार्ज प्रतिभा छाया क्लाउड भी उपस्थित थी l