कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग से मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक कूलर निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आ गया और मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फैक्ट्रियों में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अभी कुछ और समय लग सकता है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आग लगने वाले क्षेत्र से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं।