साहू संघ जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने 7 जनवरी को राजिम जयंती में शामिल होने किया अपील
( राकी साहू लवन ) 7 जनवरी को भक्तिन माता राजिम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया जाए गा ज्ञात हो की
राजिम क्षेत्र रायपुर जिले में महानदी के तट पर स्थित है। राजिम में महानदी और पैरी नामक नदियों का संगम है। संगम स्थल पर ‘कुलेश्वर महादेव का प्राचीन मंदर है। इस मंदिर का संबंध राजिम की भक्तिन माता से है। कहते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है इसी कारण राजिम भक्तिन माता जयंती 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता की याद में मनाई जाती है। छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु यहां एकत्र होकर भक्तिन माता राजिम की पूजा करते हैं जयंती मनाने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी साहू समाज के लोग लाखों की संख्या में एकत्र होते हैं इसी जयंती समारोह में बलौदा बाजार जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की है