युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत के धमकी वाले मामले में एसपी डॉ. पल्लव का दावा आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे
युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत के धमकी वाले मामले में एसपी डॉ. पल्लव का दावा
आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे
साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तेजगति से हो रही छानबीन
भिलाई। छत्तीसगढ़ अंचल के युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंग(छोटू) को डाक
के जरिए धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में दुर्ग पुलिस पूरी गंभीरता के
साथ तफ्तीश में जुट गई है। जांच की जिम्मेदारी आईपीएस प्रभात कुमार
छावनी(सब डिवीजन) के देखरेख में हो रही है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी
फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक जल्द पहुंच जाएगी।
पुलिस का दावा है कि 48 घंटे के अंदर आरोपियों को धरदबोचेंगे। उक्त बातें
पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव ने मीडिया से पूछे गए प्रश्न का जवाब
देते हुए कही। पूर्व में भी एक ट्रांसपोर्टर द्वारा इंद्रजीत को धमकी दी
गई थी। स्व. वीरा सिंग के बाद एचटीसी ट्रांसपोर्ट का पूरा कारोबार
इंद्रजीत ही संभालते है। बढ़ती उनकी लोकप्रियता की वजह से भी लोग उसे पचा
नहीं पा रहे है। इस मामले की शिकायत ट्रांसपोर्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक
दुर्ग से की गई थी। एसपी के निर्देश पर भिलाई-3 पुलिस ने ट्रांसपोर्टर
इंद्रजीत के लिखित आवेदन पर धारा 507 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
कर विवेचना में लिया है। मामले का विवरण इस प्रकार है- पत्र भेजने वाले
ने पत्र में लिखा है कि छोटू क्यों इतनी दुश्मनी पाल रहे हो। पूरे शहर
में दुर्ग से रायपुर तक तेरे पीछे आदमी लोग मारने के लिए बाहर से आदमी आ
गए है। इतना पैसा क्या करोंगे। लोगों का काम मत छीनो। उक्त पत्र 3 जनवरी
23 को हथखोज स्थित आफिस में यह पत्र छोटू को मिला। जिसमें पत्र भेजने
वाले का नाम-पता नहीं लिखा है। मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई
थी। ट्रांसपोर्टर की सुरक्षा हेतु पुलिस ने दो जवानों की नियुक्ति कर दी
गई है।
०००००