April 4, 2025

रिलीफ स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला की दिनदहाड़े हत्या

IMG-20250404-WA0013

 

 

गुरुवार को दिनदहाड़े डुगरी के हिम्मत सिंह नगर इलाके में रिलीफ स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला पर एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर ने उसकी गर्दन पर वार किया और उसे घायल अवस्था में दीप अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों पिछले 1 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। हमले के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद लोगों ने हमलावर को काबू कर लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर को काबू करने में एक अन्य युवक भी घायल हो गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर डुगरी थाने के इंस्पेक्टर निरपिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You may have missed