छत्तीसगढ़ सरकार का यादव समाज को चिन्हांकित करके अनदेखा किया गया है। परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष

भिलाई/छत्तीसगढ़ विष्णु सरकार ने यादव समाज को निगम मंडलो व दुग्ध मंडल में स्थान न देकर यादव समाज की उपेक्षा की है ।जबकि निगम मंडलों की सूची में यादव को पूर्ण रूप अनदेखा किया गया है सरकार के द्वारा हर समाज को उनके मूल पारम्परिक व्यवसाय के अनुरूप निगम मंडल में जिम्मेदारी दी गई है जबकि हम यादवों को गौ सेवा आयोग औऱ दुग्ध संघ में कोई स्थान नही दिया गया है क्या कारण है सरकार जवाब दे।भिलाई में हमारे यादव समाज के संघर्षरत युवा जय प्रकाश यादव के नेतृत्व को दबाने की नियत से झूठा आरोप लगाने की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश यादव समाज के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा जायेगा।जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के इशारे पर जो प्रेस वार्ता लेकर बेबुनियाद आरोप भाजपा नेता जय प्रकाश यादव के खिलाफ लगाए हैं वह आधारहीन है केवल जयप्रकाश यादव की छवि को धूमिल करने के लिए अनर्गल प्रचार किया जा रहा है क्योंकि आगामी वर्ष में नगर निगम के चुनाव होने है जिसमें महापौर पद हेतु पिछड़ा वर्ग ओपन आरक्षित किया गया है । ज्ञात हो कि श्री यादव पिछले कई वर्षों से निरंतर पार्टी और जनमानस की सेवा करते आ रहे हैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की विचारधारा पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं जो कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को पच नहीं रहा है जब से पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष बने हैं तब से वह गुटबाजी को बढ़ावा देते आ रहे हैं और विधायक को खुश करने के लिए इन्होंने प्रेस वार्ता में झूठे आरोप लगाए जिसमें विधायक रिकेश सेन की भी मौन सहमति है जिससे समाज बेहद आहत हैं। जिला अध्यक्ष अपनी बात को पार्टी फोरम में न रख कर सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं इससे न केवल श्री देवांगन ने श्री यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है बल्किं पार्टी की छवि को भी धक्का पहुंचाने का काम किया है यादव समाज इसकी घोर निंदा करता है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी करता है । विगत दिनों षड्यंत्र के तहत जय प्रकाश यादव का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था जिसकी शिकायत आईजी दुर्ग रेंज को लिखित में की गई है भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधायक की कार्यशैली को लेकर पूरा यादव समाज अत्यधिक आक्रोशित है। जय प्रकाश यादव ने मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है ! इस मामले में यादव समाज शासन – प्रशासन से अनुरोध करता है कि कड़ी कार्रवाई करे, साथ – ही – साथ भाजपा के उच्च जिम्मेदार पदाधिकारियों से भी अपील करते हैं कि तत्काल भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन एवं विधायक रिकेश सेन पर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा समाजप्रदेश व्यापी पुतला दहन करेगा जिसके लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तथा प्रशासन जिम्मेदार होगा।
यादव समाज द्वारा मांग की गई है कि भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष को हटाया जाए एवं विधायक रिकेश सेन के ऊपर जांच की जाएं। यादव समाज प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से परमानंद यादव ने बताया कि सरकार यादव समाज की अनदेखी करने पर सरकार को सद्बुद्धि दे। साय सरकार को सद्बुद्धि देने यज्ञ 8 अप्रैल को भिलाई में किया जायेगा।इससे साफ स्पष्ट है कि हमारे यादव समाज के लोगों को सरकार व संगठन के द्वारा एक सुनियोजित तरीके से दूर किया जा रहा है।
विनीत
परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष
यादव (ठेठवार ) मुख्यालय राजिम
छत्तीसगढ़