April 7, 2025

महावीर जयंती व हनुमान जयंती को लेकर गोल बाजार में सफाई अभियान, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला और पार्षद विनय चोपड़ा के नेतृत्व में

IMG-20250407-WA0235

मुंगेली – महावीर जयंती और हनुमान जयंती जैसे पावन पर्वों को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा गोल बाजार क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्ला और गांधी वार्ड पार्षद विनय चोपड़ा ने किया।

सफाई अभियान के तहत महावीर चौक, मंदिर परिसर, नाली सफाई, सड़क धुलाई, बाथरूम और पेयजल व्यवस्था, सहित ट्रांसफार्मर के आस पास गोल बाजार क्षेत्र की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

जनता को स्वच्छ और सुचारु माहौल देने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में नगर पालिका की टीम ने पूरी तत्परता से भाग लिया। मंदिरों के पास विशेष सफाई की गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि त्योहारों के दौरान शहर की स्वच्छता और व्यवस्था बनी रहे, जिससे श्रद्धालुजन श्रद्धा भाव से पर्व मना सकें।”

पार्षद विनय चोपड़ा ने भी कहा कि “सफाई सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास है, और त्योहारों के दौरान हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।”

इस पहल की सराहना क्षेत्रवासियों ने की और प्रशासन के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।