April 7, 2025

नाबालिग रेप-हत्याकांड: सगे चाचा ने किया भतीजी का कत्ल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

4507744-untitled-4-copy

दुर्ग। कार में 6 साल की बच्ची की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है. इस मामले में नाबालिग का सगा चाचा ही हत्यारा निकला. पहले बच्ची को गला दबाकर मारा फिर पड़ोसी को फंसाने उसकी कार में लाश को डाल में दिया. इस पूरे मामला का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद लाश छुपाने के लिए आरोपी ने पड़ोसी की कार का इस्तेमाल किया था. आरोपी को मालूम था कि कार का एक डोर खराब है, जिसका उसने शव छिपाने के लिए इस्तेमाल किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।