LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, 50 रुपये की बढ़ोतरी

दिल्ली। आज से घरेलू एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर उपभोक्ताओं को 50 रुपये का झटका लगेगा। दिल्ली में आज यानी 8 अप्रैल से 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 803 रुपये के बजाय 853 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब यह 879 रुपये का हो गया है। इससे पहले 829 रुपये का था। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 802.50 रुपये की जगह 852.50 रुपये हो गया है। जबकि, चेन्नई में यह 818.50 रुपये की जगह 858.50 रुपये का मिलेगा।