खुर्सीपार के बिहारी मोहल्ले में धर्मान्तरण विषय को लेकर बजरंग दल पहुंचा सेक्टर 6 कंट्रोल रूम
खुर्सीपार के बिहारी मोहल्ले में धर्मान्तरण विषय को लेकर बजरंग दल पहुंचा सेक्टर 6 कंट्रोल रूम
बजरंग दल ने मामले का विवरण दुर्ग रेंज के आईजी डॉ. छाबड़ा को भी कराया अवगत भिलाई।
खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मोहल्ला खुर्सीपार में पार्षद (भाजपा) दया सिंह के घर के कुछ दूरी स्थित दो विशेष समुदाय के बीच हुए धर्मान्तरण के एक मामले में पुलिस व बजरंग दल के लोगों ने आपसी सूझबूझ से इस मामले को ठण्डा किया। यहां ये बताना लाजमी होगा कि बजरंग दल के नेता रतन यादव, रवि निगम, पार्षद दया सिंह तीन पीडि़तों को लेकर सेक्टर 6 कंट्रोल रूम एएसपी संजय धुव्र के पास पहुंचे थे। जहां खुर्सीपार में एक कार्यक्रम में नागपुर से आए कुछ लोगों द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें ईश्वरी ज्ञान व बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छी हो। जैसी बाते कही जा रही थी और हमारा कार्यक्रम आप लोग अंटेड करें। जैसी बाते सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संजय धुव्र ने तत्काल खुर्सीपार थानेदार श्री श्रीवास्तव को निर्देशित किया और कंट्रोल रूम बुलाकर तीनों लोगों के बयान खुर्सीपार थाने में दर्ज कराए। कार्यक्रम स्थल बिहारी मोहल्ले में लगे हुए टेंट जिससे सड़क भी जाम हुआ था। उसे भी खाली कराया गया। और कार्यक्रम स्थल को सील करने का निर्देश एएसपी संजय धु्रव ने दिया। बाक्सदो समुदाय के बीच हुई बातचीत को बजरंग दल एवं समाज प्रमुखों के माध्यम से सुलझा लिया गया- एएसपी धुव्र इस पूरे मामले में एएसपी संजय धुव्र ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दो विशेष समुदाय के लोगों के बीच जो भी कुछ हुआ है। उस पर पुलिस की पूरी नजर है। कानून व्यवस्था बिगडऩे नहीं दी जायेगी। दोनों ही समुदायों के समाज प्रमुखों व गणमान्य नागरिकों से चर्चा करके माहौल को शांत रखा जायेगा। फिलहाल अभी खुर्सीपार में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति या घटना घटित नही हुई है। बजरंग दल के सभी साथीयों से हमारी चर्चा हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने भी एएसपी संजय धुव्र से इस मामले में मोबाईल पर चर्चा की। तो उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ ऐसे मामलों में तत्परता से कार्य कर रही है। वही इस मामले में बजरंग दल के प्रमुख रतन यादव ने दुर्ग रेंज के आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा से भी इस धर्मान्तरण के विषय को लेकर जब चर्चा की तो आईजी श्री छाबड़ा ने बजरंग दल के नेताओं को आश्वस्त किया दुर्ग पुलिस इस पर कड़ी कार्यवाही करेंगी। इस संबंध में उन्होंने एसपी दुर्ग को भी निर्देशित किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्यवाही करें।