लोक सेवा कार्यालय में घुसकर मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के आदर्श चौक स्थित लोक सेवा कार्यालय में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है, जब जयप्रकाश चौहान अपने कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान नशे की हालत में मुकेश दीप कार्यालय के सामने गाली-गलौज कर रहा था। जयप्रकाश द्वारा टोके जाने पर आरोपी मुकेश दीप ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मुकेश दीप और उसका साथी राजा पिल्लई उर्फ बाबू कार्यालय में घुस आए और जयप्रकाश के साथ मारपीट की। आरोपियों ने हाथ मुक्कों से हमला किया और लोहे के गंडासे जैसे धारदार औजार से गंभीर चोटें पहुंचाईं।