IPL फिर हुआ शर्मसारः चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

बीते मंगलवार चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसमें पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच के दौरान दिल्ली में सट्टेबाजी हो रही थी। जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। चेन्नई-पंजाब मैच के दौरान नरेला के स्वतंत्र नगर में सट्टा खेला जा रहा था।
‘न बिरयानी, न आराम… 2-3 महीने आतंकी तहव्वुर राणा का हो ‘काम तमाम’: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों का फूटा गुस्सा
रिपोर्ट अनुसार नरेला स्थित स्वतंत्र नगर से दिल्ली पुलिस ने 2 सट्टेबाजों को रंगेहाथ पकड़ा है। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो सट्टेबाजी में पैसे के लेन-देन का हिसाब रख रहा था। वहीं तेजिंदर सिंह उस कम्यूनिकेशन बॉक्स को ऑपरेट कर रहा था, जिससे कई सारे मोबाइल फोन कनेक्ट थे। 5 मोबाइल फोन, 500-500 के नोटों में 20 हजार नकद, एक कम्यूनिकेशन बॉक्स भी जब्त किया है।