पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान प्रेग्नेंट, अल्ट्रासाउंड में प्रेग्नेंसी कंफर्म

मेरठ: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी को जेल से बाहर लाया गया. जेल से उसे सीधे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड और अन्य चेकअप किये गए. करीब दो घंटे बाहर रहने के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया. अल्ट्रासाउंड में मुस्कान की प्रेग्नेंसी कंफर्म हो गई है. अब उसे जेल में प्रेग्नेंट महिला वाली सुविधाएं दी जाएंगी. मुस्कान का प्रेग्नेंसी पीरियड 4 से 6 हफ्ते का बताया जा रहा है.