कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने का विरोध, पार्षद ने मांगी जानकारी

छुरीकला नगर पंचायत छुरीकला के कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने के मामले में सीएमओ से पार्षद सुलोचना केंवट व बालगोविंद देवांगन ने जानकारी मांगी है। पार्षदों ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार बेरोजगार युवाओं को विभिन्न योजनाओं से कौशल निखारने के बाद प्लेसमेंट कैंप से रोजगार मुहैया कराने की घोषणा की जाती रही है। दूसरी ओर कुछ महीने पहले नगर पंचायत छुरीकला के तत्कालीन सीएमओ ने उच्चाधिकारी से अनुमति लेने के बाद दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को काम में रखा था। इसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बिना कारण बताए हटा दिया गया। वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सुभाष जोशी ने नगर पंचायत मे काम करने वाले कर्मियों को कार्य से नहीं हटाने और इनके ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करने की बात कही।