प्रगति भवन में ओए एवं एक्स ओए के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न।

)
*
11 माह के पर्क्स एरियर्स भुगतान में हो रहे विलंब तथा हायर पेंशन से लेकर सेल मेडिक्लेम में कवरेज बढ़ाने जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा।*
दिनांक 26 अप्रैल 2025 को प्रगति भवन में ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा एक्स ओए के पदाधिकारियों के मध्य विभिन्न जन कल्याण के मुद्दों पर बैठक की गई। बैठक के प्रारंभ में सभी उपस्थित सदस्यों ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस बैठक में सेफी-चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर,महासचिव श्री परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री तुषार सिंह एवं श्री अखिलेश मिश्रा, सचिव श्री जेपी शर्मा एवं एक्स ओए के अध्यक्ष श्री एस आर दास, श्री जे बी पाटिल, श्री आर एस श्रीवास्तव तथा ओए के सेवानिवृत पूर्व पदाधिकारी श्री डी के साहू, श्री राजेंद्र जोशी तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत अधिकारी उपस्थित रहे।
एक्स ओए के अध्यक्ष श्री एस आर दास ने इस बैठक में सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स एरियर्स की भुगतान में हो रहे विलंब, ईपीएस-95 के हायर पेंशन, ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि तथा सेल मेडिक्लेम के कवर की सीमा में वृद्धि जैसे मुद्दों से अवगत कराते हुए श्री नरेंद्र कुमार बंछोर से आवश्यक सहयोग की अपील की।
एनसीओए के वर्किंग प्रेसिडेंट,सेफी-चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर,इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स एरियर्स की भुगतान में हो रहे विलंब हेतु हमने सेल तथा बीएसपी प्रबंधन से निरंतर चर्चा की है। श्री बंछोर ने उपस्थित एक्स ओए के पदाधिकारियों को यह
आश्वस्थ किया कि 11 माह के पर्क्स एरियर्स का भुगतान एक माह के भीतर कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इससे अधिक विलंब होने पर ओए-बीएसपी द्वारा आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इसी क्रम में श्री बंछोर ने बताया कि सेल-मेडिक्लेम में कवरेज बढ़ाने हेतु सेल प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। जहां तक प्रश्न है ईपीएस-95 के हायर पेंशन, इस संदर्भ में श्री बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीओए, सेफी तथा बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन इस हेतु न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है। इसे हेतू शीघ्र ही कोर्ट में केस दायर किए जाएंगे।ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि हेतु मंत्रालय स्तर पर चर्चा की जाएगी।
श्री बंछोर ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि हमारे कई सेवानिवृत अधिकारी आज दिवंगत हो चुके हैं उनके परिजनों को 11 माह के पर्क्स एरियर्स के भुगतान हेतु आवश्यक जानकारी देने के साथ ही उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने में तथा इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने में मदद करें। आप सभी के सहयोग से हमारे दिवंगत साथियों के परिवारों को एक बड़ी मदद हो सकती है।