नानी के घर जाने निकला था…20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, 10 दिनों के अंदर दूसरी वारदात

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां जोगी बस्ती के अंदर 20 वर्षीय समीर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि समीर बीती रात अपने घर से नानी के घर जाने के लिए निकला था। नानी के घर से चंद कदम की दूरी पर ही अज्ञात बदमाशों ने समीर को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।