May 22, 2025

जय प्रकाश यादव कोसानाला में सड़क निर्माण में लापरवाही व गौ धन चौक की मांग लेकर कलेक्ट्रेट दुर्ग ज्ञापन देने पहुंचे

IMG-20250428-WA0024

 

 

भिलाई – भाजपा नेता जय प्रकाश यादव ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लगातार अच्छी, सुगम सड़क निर्माण हेतु NH सड़क अच्छी तरह से जनता के लिए बने निर्माणाधीन है परन्तु कोसानाला सुपेला सड़क निर्माणाधीन है जिसमे उक्त ठेकेदार द्वारा सुनिश्चित अवधी में आलस्यपूर्ण कार्य करने के कारण रोजाना दुर्घटना घटित हो रही है एवं उक्त ठेकेदार द्वारा आवाजाही हेतु जनता को जागरूक करने निर्माणाधीन सड़क एवं दिग्दर्शिका कार्य प्रगति सुचना पटल नहीं लगाया गया है कोई भी सुचना पटल नहीं लगने से रात्रि में हादसों का शिकार जनता लगातार हो रही है सुपेला थाना से आप इसकी पुष्टि भी कर सकते है एवं अव्यवस्था की वजह से पशु का समूह भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। रायपुर एवं महाराष्ट्र जाने का एक मात्र मुख्यमार्ग यही है !

श्री यादव ने दूसरी माँग यह रखी कि कि रेल्वे स्टेशन भिलाई नगर होने के कारण यात्रियों के सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कोसानाला में व्यवस्थित रेडलाइट – यातायात पुलिस पॉइंट युक्त चौक निर्माण की मांग करते है। निकट में गौठान होने के कारण “गौधन चौक” नामकरण करने की कृपा करे !

आगे जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई नेहरू नगर कोसानाला में नवनिर्माणधिन सड़क निर्माण हो रही जिसमें आलस्य पूर्ण कार्यधीन होने से रोजाना सड़क दुर्घटनाएं प्रबल हो रही हैं, कोई भी सूचना पटल नहीं हैं, साथ ही लाईट की व्यवस्था भी नहीं है, ठेकेदार की लापरवाही से कई दुर्घटना घटित हो रही है व पास में ही गोठान है जिसमें नेहरू नगर से सुपेला चौक की दूरी बहुत हो जाती है जनता के लिए गौ धन चौक की मांग कलेक्टर दुर्ग पहुंचे ज्ञापन देने पहुंचे जय प्रकाश यादव ने मीडिया से यह कहा कि कलेक्टर महोदय जी से निवेदन है कि उक्त जांच कर जनहित में सड़क में सुचना पटल लगवाकर शीघ्र निर्माण पूर्ण करवाने का कष्ट करे !

भवदीय
जय प्रकाश यादव
मोब 9301236187

You may have missed