वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लिये गये मीटिंग के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नगर निगम भिलाई के साथ नेशनल हाईवे के सुपेला से खुर्शीपार चौक तक स्थल निरीक्षण किया गया।

*निरीक्षण दौरान नगर निगम भिलाई को सुपेला चौक में लेफ्ट टर्न फ्री, सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाकर नए सिरे से सर्विस रोड का निर्माण करने, खुर्शीपार चौक को सर्विस रोड से एक लेवल में करने एवं अन्य आवश्यक सुधार कार्य बताए गए।*
*यातायात पुलिस दुर्ग की प्रतिदिन देर रात कार्यवाही के दौरान सिविक सेंटर में 05 मोडिफाइड वाहन एवं 02 ब्लैक फिल्म वाहनों पर की गई कार्यवाही।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग* द्वारा आज दिनांक को यातायात पुलिस के लिए गए मीटिंग में दिए गए निर्देश के परिपालन में जिले के प्रमुख मार्ग में आवश्यक सुधार कार्य करवाने हेतु संबंधित विभाग के साथ यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है
आज दिनांक को *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)* द्वारा नगर निगम भिलाई के साथ सुपेला चौक से खुर्शीपार चौक तक आवश्यक सुधार कार्य कराए जाने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें सुपेला चौक में लेफ्ट टर्न फ्री बनाने, पार्किंग एरिया के लिए रोड मार्किंग, करने सर्विस रोड से अवैध कब्जा हटाकर सर्विस रोड का नए सिरे से निर्माण कार्य करने, खुर्शीपार चौक में नेशनल हाईवे एवं सर्विस रोड को सड़क समानांतर करने अनावश्यक खुले हुए नाली को बंद करने, पावर हाउस ब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल निर्माण कार्य करने, एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य का स्थल निरीक्षण कर नगर निगम भिलाई को जल्द कार्य करने कहा गया।
यातायात पुलिस की प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से की जा रही लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही के दौरान कल दिनांक को सिविक सेंटर क्षेत्र से 05 मोडिफाइड दो पहिया वाहन एवं 02 ब्लैक फिल्म चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही कर 17500 रुपये चालानी कार्यवाही की गई।