May 17, 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जयपुर दौरा पर होंगे रवाना

IMG-20250429-WA0008

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) का दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री दिन की शुरुआत रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से करेंगे, जहाँ से वह सुबह 11:00 बजे बोरनियो हॉस्पिटल कैंपस, पचपेड़ी नाका, रायपुर के लिए रवाना होंगे। यहां 11:10 बजे ‘मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 12:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे और विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन होगा। जिसके बाद जयपुर में कुछ समय के लिए विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है।

 

 

जयपुर से मुख्यमंत्री 3:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 4:20 बजे पहुँचकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। शाम 5:00 बजे वापसी कर पुनः जयपुर हवाई अड्डे पर 5:35 बजे पहुंचेंगे। 5:40 बजे से 7:00 बजे तक जयपुर में फिर से संक्षिप्त विश्राम का कार्यक्रम रहेगा। शाम 7:15 बजे मुख्यमंत्री जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे, जहाँ कुछ समय के लिए आरक्षित कार्यक्रम तय है। 7:45 बजे मुख्यमंत्री कार द्वारा ताज जय महल पैलेस होटल के लिए रवाना होंगे और 8:00 बजे होटल पहुंचेंगे।