May 4, 2024

महाविद्यालय लवन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ

लवन.शासकीय महाविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत मुंडा की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में प्रारंभ हुआ। शिविर की मुख्य मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा बाई वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत मुंडा अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयनारायण केशरवानी, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय, ग्राम पंचायत मुंडा के उप सरपंच गजेंद्र वर्मा, शासकीय डीके पीजी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमाकांत मिश्र रहे ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी ने कहा कि कोविड 19 काल के बाद दो वर्षों के विराम उपरांत” युवा ऊर्जा से ग्रामोदय” विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित हो रहा है। यह हर्ष का विषय है कि गोद ग्राम मुंडा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का भी गोद ग्राम है। स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्थापित उच्च मानकों के अनुरूप कार्य करें ।
मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि रासेयो शिविर आजीवन स्मृति पटल पर बना रहे युवा ऐसी ऊर्जा से सेवा करें। इसके साथ ही जेबीएस मद से रासेयो के लिए मेट प्रदान करने की घोषणा की।
डॉ उमाकांत मिश्र ने कहा कि 50 विभिन्न ग्रामों से आए स्वयंसेवक सात दिवसों तक पारिवारिक वातावरण में ग्राम हित के कार्य करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना वसुधैव कुटुंबकम् की परिचायक है।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी से 23 जनवरी तक शिविरार्थी स्वयंसेवक परियोजना कार्य के साथ ही बौद्धिक विकास के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
राज्य रासेयो अधिकारी डॉ नीता बाजपेई, कार्यकम समन्वयक पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर डॉ एल एस गजपाल एवम् जिला संगठक देवानंद बोरकर ने सफल शिविर हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर नगर पंचायत लवन के एल्डरमेन सतीश पांडेय, अखिलेश जोशी, मिडिल स्कूल मुंडा की प्रधान पाठक एवम् शिक्षक, सहायक प्राध्यापक वाय आर महिलाने, हर कुमारी पटेल, भीम प्रकाश बौद्ध तथा अतिथि व्याख्याता बलराम साहू उपस्थित रहे।