रामबन के 49 पटवार हलकों में बाढ़ नुकसान का आकलन जारी

रामबन, डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी, जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष भी हैं, ने 19-20 अप्रैल, 2025 को अचानक आई बाढ़, ओलावृष्टि और बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जिले के 49 पटवार हलकों में नुकसान आकलन दल तैनात किए हैं। आकलन दल को कृषि, बागवानी, पशुधन, निजी आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और उपयोगिताओं में हुए नुकसान का दस्तावेजीकरण करने का काम सौंपा गया है।