मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाएं
दिनांक 18 जनवरी 2023
विधानसभा- तखतपुर, जिला-बिलासपुरग्राम-बेलपानतखतपुर जल आवर्धन योजना के लिए खुड़िया जलाशय से होगी जलापूर्ति।बेलपान मंदिर और मेला स्थल होगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलपान को एम्बुलेंस प्रदान की जायेगी।बेलपान में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास 50 सीटर का निर्माण किया जायेगा।तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये होगा भवन निर्माण।उस्लापुर फ्लाईओवर से सकरी तक होगी सड़क चौड़ीकरण।ग्राम भरनी में गुरू घासीदास जयंती मेला स्थल पर भवन एवं अहाता निर्माण कराया जायेगा।ग्राम पंचायत गनियारी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।ग्राम संकरीभाटा में मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण।ग्राम साल्हेकापा में मीडिल स्कूल व ग्राम निगारबंद, बेलसरा तथा पोंगरिहा में प्राथमिक शाला के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा।ग्राम दर्री के स्टेडियम का होगा उन्नयन व बाउंड्रीवाल निर्माण कराया जायेगा।शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण स्वर्गीय ठाकुर बलराम सिंह के नाम पर किया जाएगा।शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणा।बीजापुर में प्राथमिक शाला का माध्यमिक स्कूल में होगा उन्नयन।सेदा माध्यमिक स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा।मुख्यमंत्री ने किरण यादव के माता-पिता के इलाज कराने और उनकी बहन की पढ़ाई के लिए 01 लाख रूपए देने की घोषणा की।ग्राम खैरीखैरी गांव में गलियों का होगा कांक्रीटीकरण।ग्राम पंचायत खैरी में मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण।शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा।खैरी तालाब का होगा सौंदर्यीकरण।कन्या हाई स्कूल मोछ का हायर सेकेन्डरी स्कूल में होगा उन्नयन।ग्राम चितावर के प्राथमिक शाला का मिडिल स्कूल में होगा उन्नयन।सागर ग्राम के सागर मईया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण।ग्राम जरोंधा में प्राथमिक शाला के लिए एवं ग्राम खपरी में पंचायत के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा।गिरधोना में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के लिए होगा भवन निर्माण।शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।जुनापारा में सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी।खैरी में लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने ट्रांसफार्मर की लगाने की घोषणा।