May 19, 2025

पाक प्रधानमंत्री पर मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक

IMG-20250503-WA0003

 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब चरम पर है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल पर अब एक मैसेज दिख रहा है- ये कॉन्टेंट राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी आदेश के कारण इस देश में वर्तमान में उपलब्ध नहीं है. अधिक जानकारी के लिए गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें. वहीं, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. इसके साथ ही तरार की प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज भी गायब हो गई है. तरार ने बुधवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि पाकिस्तान के पास ‘पुख्ता खुफिया जानकारी’ है कि भारत अप्रैल 22 को हुए पहलगाम आतंकी हमले को आधार बनाकर अगले 24 से 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है. उन्होंने गीदड़भभकी भी दी थी कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो पाकिस्तान निर्णायक जवाब देगा और क्षेत्रीय हालात बिगड़ने की जिम्मेदारी भारत पर होगी. बता दें कि भारत सरकार ने इससे पहले पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था, जिन पर भारत के खिलाफ भड़काऊ, असत्य और साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट फैलाने का आरोप है. गृह मंत्रालय की सिफारिश पर उठाए गए इस कदम के बाद विदेश मंत्रालय ने यह भी संकेत दिया है कि बीबीसी की रिपोर्टिंग पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिसमें पहलगाम हमले के आतंकियों को ‘मिलिटेंट’ कहा गया था.