देर रात ग्रीन वैली में पुलिस की दबिश, रेलवे कर्मचारी के घर पर मिले 50 सिम 100 मोबाइल चौहान ग्रीन वैली के फ्लैट में पुलिस की रेड
देर रात ग्रीन वैली में पुलिस की दबिश, रेलवे कर्मचारी के घर पर मिले 50 सिम 100 मोबाइल
चौहान ग्रीन वैली के फ्लैट में पुलिस की रेड
भिलाई। शहर की पॉश कॉलोनी चौहान ग्रीन वैली अवैध गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस ने रेलवे कर्मचारी को हिरासत में लिया है। रेलवे कर्मचारी ने यहां फ्लैट ले रखा है और यहां से पुलिस को संदिग्ध वस्तुएं मिली है। कमरे से सैकड़ों की संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, लड़की के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी खबरों की कटिंग मिली है। पुलिस रेलवे कर्मी से पूछताछ कर रही है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन वैली के फ्लैट E6, 37 में पुलिस ने छापेमारी की। यह फ्लैट कमल किशोर नाम के व्यक्ति का है। कमल किशोर बिलासपुर रेलवे में ग्रेड 2 का कर्मचारी है। कालोनीवासियों ने पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत के बाद पुलिस यहां पहुंची। दरअसल कमल किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ओएलएक्स और फर्जी ओयो वेबसाइट के जरिए कमरों को किराए पर देने के लिए पोस्ट किया था इसके बाद यह संदेह के दायरे में आया। बताया जा रहा है कि कमल किशोर 500 रुपए में कपल को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था।
कमल किशोर के कमरे से पुलिस ने 100 से अधिक मोबाइल फोन, कंप्यूटर पार्ट्स, युवतियों के बालों के गुच्छे, यूज किए गए कंडोम, मोबाइल की सैकड़ों बैटरियां, 15 से 20 पेनड्राइव, सीडी और डाटा स्टोरेज सामग्री जब्त की है। कमरे से 1925 से अब तक हुए रेलवे दुर्घटनाओं की कटिंग्स समेत कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुआ किया गया है। फिलहाल पुलिस ने कमल किशोर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच में डुटी हुई है उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कॉलोनी निवासी ग्राहक बनकर पहुंचे
ओएलएक्स में विज्ञापन देखकर कॉलोनी के लोगों ने ही उसे ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद कॉलोनी के ही युवक-युवती ने मिलकर उसके दिए नंबर में बात की और रविवार शाम 4.30 बजे वहां ग्राहक बनकर गए। जब वो लोग पहुंचे तो देखा कि कमल किशोर ने एक 16 साल के लड़के को रूम दिखाने के लिए रखा हुआ है। कपल को देख लड़के को संदेह हुआ तो उसने कमल किशोर को बताया। इसके बाद तुरंत कमल फ्लैट पहुंचा और लड़के-लड़की को रूम में बंद कर दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां पहुंच गए स्मृति नगर पुलिस को बुलाया।
दीन दयाल कॉलोनी में रहता था रेलवे कर्मी
पुलिस की जांच में पता चला है कि रेलवे कर्मी कमल किशोर दीन दयाल कॉलोनी में रहता है और ग्रीन वैली में यह फ्लैट अवैध गतिविधियों को लिए ले रखा था। उसके मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीरे मिली है। पुलिस ने यह भी बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है। फ्लैट से जब्त संदिग्ध सामान को लेकर पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि आखिर यह इतना सारा सामान किस वजह से जमा कर रखा था। इधर इस घटना के बाद ग्रीन वैली के लोगों में भी दहशत है। कॉलोनी में कई फ्लैट ऐसे हैं जिसमें बैचलर्स रह रहे हैं जिसे लेकर डर का माहौल है। कुछ माह पहले भी बदमाशों ने गार्ड पर तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ दी थी।