May 18, 2025

सुशासन तिहार:-रायपुर नगर निगम द्वारा आम जनता से प्राप्त 14657 आवेदनों का निराकरण, 12543 मांगें, 2114 शिकायतें त्वरित निराकृत

IMG-20250226-WA0047

रायपुर

0सुशासन तिहार:-रायपुर नगर निगम द्वारा आम जनता से प्राप्त 14657 आवेदनों का निराकरण, 12543 मांगें, 2114 शिकायतें त्वरित निराकृत0*

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डो में सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत विगत दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक वार्ड स्तर शिविर लगाकर आम जनता से उनकी मांगों और शिकायतों को ऑनलाइन / ऑफलाइन दर्ज किया गया. सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत आम जनता से प्रथम चरण में प्राप्त मांगों और शिकायतों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही करने अग्रेषित किया गया और रायपुर नगर पालिक निगम से सम्बंधित आम जनता की मांगों और शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा – निर्देश के अनुसार रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार की गयी. सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आम जनता से प्रथम चरण में प्राप्त 14657 आवेदनों का त्वरित निराकरण करने की कार्यवाही की गयी है. इसमें आम जनता की 12543 मांगों और 2114 शिकायतों को त्वरित निराकृत किया गया है. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार नगर निगम रायपुर के सभी अपर आयुक्तगण, उपायुक्तगण, जोन कमिश्नरगण सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत आम जनता से ऑनलाइन / ऑफलाइन प्राप्त सभी मांगों और शिकायतों के द्वितीय चरण में गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण की प्रशासनिक कार्यवाही की प्रतिदिन सतत निरंतरता से मॉनिटरिंग कर रहे हैँ.

You may have missed