निगम जोन 3 ने उद्योग भवन के समीप मुख्य मार्ग के किनारे नाला के खुले चेम्बर को बन्द किया

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 3 की टीम द्वारा जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, लोक कर्म विभाग के भारसाधक सदस्य श्री दीपक जायसवाल, जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर श्री सुशील मोडेस्टस के मार्गनिर्देशन में जोन 3 क्षेत्र के तहत तेलीबाँधा क्षेत्र में उद्योग भवन के समीप मुख्य मार्ग के किनारे नाला के खुले हुए चेम्बर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से बन्द करवाने की कार्यवाही स्थल पर नगर निगम जोन क्रमांक 3 की टीम द्वारा की गयी और इस सम्बन्ध में रायपुर नगर पालिक निगम को प्राप्त जन शिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.