प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) : पक्का आवास बनने से पानी टपकने की समस्या से श्रवण को मिला निजात
बन्दरों की उत्पात की चिंता भी हुई दूर
मुंगेली 20 जनवरी 2023
शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के चेहरे में मुस्कान ला रही है। एक ओर हितग्राहियों को योजना के तहत पक्का आवास बनने से बरसात में छत से पानी टपकने की समस्या से निजात मिल रहा है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों के उत्पात से छप्पर को होने वाले नुकसान की चिंता भी दूर हो रही है। हर एक आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का आवास हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ आराम से जीवन व्यतीत कर सके। जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम मानिकपुर के श्रवण भास्कर बताते हैं कि उनके पास पहले छप्पर वाला कच्चा मकान था। परिवार बड़ा होने के कारण दो वक्त का गुजारा मुश्किल से हो पाता था। बंदरों की उत्पात के कारण कई बार छप्पर को भारी नुकसान पहुंचता था। वहीं बरसात के दिनों में छप्पर से पानी टपकने की समस्या भी रहती थी। श्रवण ने बताया कि वह ग्राम पंचायत की प्रत्येक ग्रामसभा की बैठक में शामिल होता है, जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा कि बैठक में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली और पता चला कि उनका भी पक्का आवास बनेगा। जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते आज वह अपने परिवार के साथ पक्का आवास में रह रहा है। कई वर्षों पुराना सपना आज साकार हो गया है। आवास के साथ श्रवण के परिवार को शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। श्रवण का परिवार काफी खुश है। उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत ऐसे हितग्राही, जिनका योजना के तहत किस्त की राशि लंबित था, उसका शीघ्र निराकरण किया जा रहा है। लंबित किस्तों का भुगतान कर हितग्राहियों को राहत पहुंचाई जा रही है। वहीं किस्त की राशि मिलने से हितग्राहियों का पक्का आवास का सपना पूरा हो रहा है।