Bageshwar Dham के धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला निकला उनका ही भक्त, हुआ खुलासा, जानिए क्यों किया ऐसा
Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी का पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह धीरेंद्र शास्त्री का भी भक्त था और उनसे मिलना चाहता था। मुलाक़ात नही होने पर वो शक्स भड़क गया और धमकी देने लगा। पुलिस उससे और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनका नाम अमन सिंह है।एसपी सचिन शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘आरोपी कुछ समस्या का सामना कर रहा था और महाराज जी से मिलना चाहता था। काफी देर तक वह बोल नहीं पाता था। इसलिए उसने ऐसा किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल फोन पर पुलिस को धमकी दी गई। धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई ने छतरपुर के बमीठा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे के करीब किसी ने उनके मोबाइल पर फोन किया. वह धीरेंद्र शास्त्री से बात करने के लिए कहता है।Bageshwar Dham के धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला निकला उनका ही भक्त, हुआ खुलासा, जानिए क्यों किया ऐसा
जब उन्होने कहा की वो बात नही करा सकते तो कॉलर ने उसे धमकी दी और धीरेंद्र शास्त्री को कहा कि अपनी तेरहवी कि तैयारी कर ले। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। छतरपुर निवासी धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने की घटना ऐसे समय में सामने आई है जब वह पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं।
उनके दावों और बयानों की जमकर चर्चा हो रही है। जहां कुछ लोग फैंटम कोर्ट स्थापित करने और लोगों के दिमाग को पढ़ने का दावा करने के लिए उनसे सवाल कर रहे हैं, वहीं एक वर्ग समर्थन में सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. मौलवियों और पुजारियों से कोई सवाल नहीं करता।