November 16, 2024

कैप्टन हो सकते हैं महाराष्ट्र के अगले राज्यपाल ! शीर्ष नेतृत्व भी सहमत, गवर्नर कोश्यारी कर चुके हैं पद छोड़ने का ऐलान

Punjab News. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को जल्द ही एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के अगले गवर्नर बनाए जा सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व में इसको लेकर सहमति बन गई है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा इसलिए भी तेज है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कैप्टन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध हैं. संभवत: इसी का फायदा उन्हें मिलने की चर्चा है. हालांकि ये बात कितनी सही है, ये आने वाले समय पर ही पता चलेगाबता दें कि महाराष्ट्र के वर्तमान गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी पिछले हफ्ते पद छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. जिसके बाद से महाराष्ट्र में नए राज्यपाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है भगत सिंह कोश्यारी का ट्वीट-कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि- ‘माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है’.

You may have missed