April 11, 2025

अम्बिकापुर : उदयपुर के 37 बच्चों का बना दिव्यांगता प्रमाण पत्र

IMG-20200827-WA0102

अम्बिकापुर 4 फरवरी 2023

उदयपुर विकासखण्ड के 73 स्कूली बच्चों को 3 व 4 फरवरी को अम्बिकापुर में मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच हेतु लाया गया। जांच उपरांत बोर्ड द्वारा 37 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया।ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं मंगलवार को स्कूली बच्चों को मेडिकल बोर्ड से जांच कराकर पात्रतानुसार प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जा रहा है। इसके साथ ही समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है।