April 11, 2025

भेंट-मुलाकात: भानसोज आरंग के किसान ने बताया कि कर्जमाफी से बड़ा लाभ हुआ है। बेटियों की शादी में बड़ी मदद मिली है

1675761863_4c94cd12f6865952e12b

रायपुर, 07 फरवरी 2023

भेंट-मुलाकात : जिला- रायपुर, आरंग विधानसभा, ग्राम भानसोजभानसोज आरंग के किसान ने बताया कि कर्जमाफी से बड़ा लाभ हुआ है। बेटियों की शादी में बड़ी मदद मिली है।उन्होंने बताया कि उनका 6 लाख 50 हजार से ज्यादा का कर्ज ऋण माफी के तहत माफ हुआ है। आपकी योजना से किसान आर्थिक रूप से प्रबल हो रहे हैं।इन्होंने कविता के माध्यम से मुख्यमंत्री और शासन की कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ़ की।