April 11, 2025

भेंट-मुलाकात : ग्राम अमोदी के किसान गोपाल साहू ने बताया कि वो १२ एकड़ में रबी फसल और ३२ एकड़ में खरीफ फसल लेते हैं

1675770932_997d1d70eb5960f22ff7

रायपुर, 07 फरवरी 2023

भेंट-मुलाकात : जिला- रायपुर, आरंग विधानसभा, ग्राम समोदाग्राम अमोदी के किसान गोपाल साहू ने बताया कि वो १२ एकड़ में रबी फसल और ३२ एकड़ में खरीफ फसल लेते हैं। ऋण माफी के तहत साढ़े तीन लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे हैं।अतिरिक्त आय से थ्रेसर और एक बुलेट खरीदी है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के तहत तीस हजार रुपए का बिजली बिल माफ हुआ है।