November 17, 2024

कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन सर्वसमाज,सामाजिक न्याय, युवाओं, महिलाओं के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण : विमल साहू

लवन.छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन में भाग लेकर लौटे कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश के महामंत्री एवं जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार ने बताया की कांग्रेस पार्टी का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन उसमें लिए गए क्रांतिकारी फ़ैसलों के लिए जाना जाएगा . विमल साहू ने बताया की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित देश भर से हज़ारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ अधिवेशन में भाग लिया . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा की देख रेख में हुए इस सम्मेलन में देशभर के हर एक कोने के हर एक ब्लॉक के लोग पहुंचे थे. विमल साहू ने बताया की अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ साथ संगठन में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काफ़ी अहम फ़ैसले लिए गए . इनमें ओबीसी , एससी , एसटी , अल्पसंख्यक तपकों को 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का फ़ैसला कांग्रेस पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में बहुत अहम है और दूसरे राजनैतिक दलों के लिए भी यह एक अनुकरणीय कदम साबित हो सकता है .

उन्होंने बताया की इस देश में आबादी के हिसाब से ओबीसी , एससी,एसटी और अल्पसंख्यकों की आबादी सर्वाधिक है और कांग्रेस पार्टी आज़ाद भारत के इतिहास में उनके हक़ अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है.

विमल साहू के अनुसार युवाओं और महिलाओं की संगठन में भागीदारी के लिहाज़ से लिए गए फ़ैसले देशभर से के युवाओं और महिला शक्ति को कांग्रेस पार्टी से और अधिक संख्या में जोड़ने में कारगर साबित होंगे , देशभर के हर कोने से आए हुए लोगों का सेवा करने और मेहमान नवाजी करने और देश के हर एक कोने के अलग-अलग भाषा जाति संप्रदाय के लोगों का सेवा करने का मौका मिला यह मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ के हर एक कार्यकर्ता को प्रणाम करता हूं जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस महा अधिवेशन को ऐतिहासिक बना दिए और जैसे अपने घर में कार्यक्रम होता है उससे भी ज्यादा बढ़कर भाग लिया और अतिथियों का स्वागत किया यह निश्चित रूप से पार्टी के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है, हम जैसे युवाओं के लिए यह महा अधिवेशन मील का पत्थर साबित होगा।